नगर निकाय चुनवा : मतदान से पहले मेयर प्रत्याशी सीता साहू के बेटे का धमकी भरा विडियो वायरल, कहा- चुनाव के बाद चुनवा में गड़बड़ी करने वालों को देख लूंगा

पटना। बिहार में नगर निकाय चुनवा हो रहा हैं। जिसका पहला चरण हो चूका हैं। वही उसका परिणाम भी आ चूका हैं। वही दुसरा चरण 28 दिसंबर को पटना नगर निगम चुनाव का मतदान होगा। वही इससे पहले पटना की निवर्तमान उप महापौर और मेयर की प्रत्याशी सीता साहू के बेटे ने एक सभा में धमकी दी। वही इसका वीडियो वायरल हो रहा है। बता दे की मेयर का चुनाव लड़ रही सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार का एक चुनावी सभा के दौरान कुछ लोगों को चुनाव के बाद देख लिए जाने की धमकी वाला वीडियो वायरल हो रहा है।amritvarshanews इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। उक्त वीडियो में शिशिर कुमार चुनावी सभा के दौरान माइक पर गरज कर बोल रहे हैं कि 10 से 15 लोग ऐसे हैं। जो चुनाव में गड़बड़ी कर रहे हैं। मैं उन्हें छोड़ने वाला नही हूं। बस चुनाव के बाद मैं उन्हें देख लूंगा। वही अब सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर वो कौन 10 से 15 लोग है। जिन्हें चुनाव के बाद देख लिए जाने की धमकी निवर्तमान महापौर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार दे रहे हैं। आखिर उन सभी को चुनाव के बाद क्या करने वाले हैं। जब से यह वीडियो वायरल हुआ है, तब से पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही बात करने पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारे वोटरों को धमकी दी जा रही है। गोली चलाई जा रही है। उसी को लेकर हमने यह बात कही है। वहीं सीता साहू के बेटे के बयान को लेकर मतदाताओं में काफी गुस्सा है।

About Post Author

You may have missed