PATNA : अग्निपथ विरोध में बिहार बंद को लेकर मसौढी बाजार बंद; तारेगना स्टेशन पर पथराव, जीआरपी की जिप्सी फुकी

मसौढी,(पटना)अजीत। सेना बहाली में भारत सरकार की नई योजना अग्निपथ को लेकर विरोध का व्यापक असर बिहार बंद के रूप में पटना के मसौढ़ी में देखने को मिल रहा है। शनिवार की सुबह से ही पटना का मसौढ़ी बाजार पूरी तरह अराजक तत्वों के कब्जे में है और यहां बाजार की सभी दुकानें बंद है। सैकड़ों की संख्या में अग्निपथ का विरोध कर रहे। वही पटना से सटे जहानाबाद जिले के तहत आरोपी के पास खड़ी बस और एक ट्रक में बिहार बंद समर्थकों ने आग लगा फुंक डाला। वही मसूरी और जहानाबाद इलाके में बंद समर्थकों के उत्पात और वाहनों में आग लगाने की घटना की जानकारी मिलने पर पटना गया रोड में पटना के संपतचक गौरीचक और बेलदारीचक के इलाके में हाईवे किनारे दूरदराज जाने वाले वाहनो को खड़ा कर वाहन चालक इधर-उधर दुबक गए हैं।
संपतचक गौरीचक बेलदारीचक में हाईवे किनारे भारी वाहन खड़ा कर दुबके वाहन चालक
शनिवार सुबह सुबह बन्द समर्थक युवाओं का जत्था मसौढ़ी बाजार में पहुंचा और पथराव करते हुए आवागमन कर रहे वाहनों को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पटना गया रोड में मसौढ़ी में उत्पात और पथराव के देख वाहन चालक अपने अपने वाहन बैक में लेकर इधर-उधर भागने लगे। वही कई वाहनों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वाहनों पर पथराव और बाजार की दुकानों को बंद देख दूरदराज से आने वाले वाहन चालक अपनी जान बचाने के लिए उधर जाकर छुप गए। इतना ही नहीं उत्साही युवाओं ने तारेगना स्टेशन पर भी पथराव कर जीआरपी को निशाना बनाया है। यहां उत्पात कर रहे युवाओं ने जीआरपी की जिप्सी को आग लगा के फूंक दिया। जिप्सी में आग लगते ही अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस प्रशासन पूरे बाजार और स्टेशन एरिया में कहीं नजर नहीं आ रही है। युवाओं के उग्र प्रदर्शन और उत्पात को देखते हुए लोकल पुलिस प्रशासन मसौढ़ी थाना में दुबका हुआ है। बिहार बंद को लेकर मसौढ़ी बाजार में सभी दुकानें बंद है। युवाओं के जत्था केंद्र सरकार की नई योजना का विरोध में नारेबाजी कर रही है। जिससे यहां माहौल अराजक हो गया है। वही मसौढ़ी बाजार में स्थित तारेगना रेलवे स्टेशन पर पथराव से यात्रियों में दहशत का माहौल है।

About Post Author

You may have missed