पटना में महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर लोक समिति के सदस्यों ने रखा उपवास, कहा- देश में हो रही धर्म की राजनीति

पटना। देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर जगह-जगह शांति सभा का आयोजन किया गया है और बापू को याद किया गया। वही इसी कड़ी में आज पटना के गांधी मैदान में जन सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस दौरान बड़ी संख्या में लोक समिति के सदस्य दिनभर उपवास पर बैठे रहे। उपवास पर बैठे कौशल गौतम आजाद ने कहा कि देश में धर्म के नाम पर लगातार राजनीति हो रही है। जिससे सामाजिक सौहार्द दिन व दिन बद से बदतर होती चली जा रही है। हम लोग आज उपवास पर बैठकर लोगों के बीच सद्भावना आए इसकी कामना कर रहे हैं। वही इस मौके पर बिहार प्रदेश लोक समिति के अध्यक्ष गिरिजा सतीश का कहना है कि कहीं ना कहीं गांधी जी भी जब कोई काम करते थे, तो वह उपवास पर बैठते थे। गांधी जी की हत्या अगर हुई तो सामाजिक सद्भाव बनाने के क्रम में ही हुई थी। वह नहीं चाहते थे कि कभी भी हमारे देश में सामाजिक सद्भाव बिगड़े निश्चित तौर पर हम लोगों का भी यही उद्देश्य है कि सामाजिक समरसता बनी रहे।

बिहार प्रदेश लोक समिति के अध्यक्ष गिरिजा सतीश से सवाल किया गया कि क्या आप लोग उपवास पर बैठकर वर्तमान सरकार पर प्रेशर बनाने का काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। हम किसी सरकार पर कोई प्रेसर नहीं बनाते हैं। सिर्फ हम लोग अपना काम करते हैं। सदस्यों का यह उपवास हर साल इसीलिए करते हैं कि देश में शांति व सद्भावना का माहौल हो। निश्चित तौर पर बिना शांति व सद्भावना के माहौल से देश आगे नहीं बढ़ सकता है। गांधी जी जिस तरह से उपवास करके तरह-तरह के काम कर लेते थे। उसी तरह हम लोग उपवास पर बैठकर और गांधी के संदेश को आगे बढ़ने का काम करेंगे। देश में शांति, सद्भावना व भाईचारा बनी रहे। इसी कामना के साथ हम लोग आज भर दिन उपवास पर बैठे हैं। वही इस मौके पर गांधी वादी विचार धारा से जुड़े शिवजी सिंह के साथ कई लोग भी मौजूद रहे।

About Post Author