मंसूरी बिरादरी की बदहाली-बेरोजगारी तथा सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर चर्चा

फ़ूलवारीशरीफ।रविवार को शहर के साकेत विहार मोड़ के पास अम्बा बैंक्वेट हौल में आल इंडिया रजिस्टर्ड जमीयतुल मंसूर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू मंसूरी के नेत्रित्व में जिला पदाधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गयी।बिहार के कई जिलों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें। मुख्य रूप से मंसूरी बिरादरी की बदहाली बेरोजगारी और सत्ता में हिस्सेदारी चर्चा का विषय बना रहा। इसमें जिला पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पप्पू मंसूरी ने कहा की दिल्ली से लेकर बिहार तक आजादी के बाद कितनी सरकारें आई लेकिन मंसूरी बिरादरी की बदहाली बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई योजना का लाभ नही मिला।आल इंडिया रजिस्टर्ड जमीयतुल मंसूर बिहार घूम घूम कर प्रखंड स्तर पर मंसूरी बिरादरी के लोगों को एकत्र करके सत्ता में हिस्सेदारी , बेरोजगारी और बदहाली दूर करने की आवाज बुलंद करेगा।इसके लिए जल्द ही पटना में मंसूरी महासम्मेलन कराने के लिए जिला पदाधिकारियो से चर्चा की गयी है। इसमें बिहार के नवादा , सीतामढ़ी , जहानाबाद ,नालंदा , मधुबनी , बक्सर , सासाराम , मुजफ्फरपुर , सहित कई जिलो के पदाधिकारियों ने भाग लेकर अपनी बातें रखी साथ ही प्रखंड स्तर पर कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया गया।बैठक में शमीम मंसूरी , नवाब मंसूरी ,सज्जाद मंसूरी , महफूज मंसूरी , जमशेर मंसूरी , दिलशाद मंसूरी , हिरा मंसूरी , मुस्तकीम , फोटो मंसूरी , नस्सू मंसूरी , जेयाउद्दीन मंसूरी , इफ्तेखार मंसूरी , गुड्डू , बदरुद्दीन , सलीम , नवाब , इनाम , फिरोज , इब्राहीम , असरफ , शाबिर मंसूरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed