तेजस्वी पर मांझी का तंज, बोले- मोदी राज में जनता का पैसा खाईएगा तो जेल जाना पड़ेगा

पटना। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी है। लैंड फॉर जॉब स्कैम में उनसे पूछताछ हो रही है। इस बीच, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ई मोदी राज है, यहां घोटाला करने वाले और जनता का पैसा लूटने वाला कोई नहीं बचता, इसलिए पैसा खाईएगा तो जेल जाना पड़ेगा। जीतनराम मांझी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा की का जी का चाहतें हैं आप नौकरी देकर जमीन लिखवा लिजिए कुछ ना हो। सेना की जमीन बेच दिजिए कुछ ना हो। सैकड़ो करोड़ रूपया घर में रखिए कुछ ना हो। भाई ऐसा है ई मोदी राज है, जनता का पैसा खाईएगा तो हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा, जस करनी तस भोग। पटना के ईडी ऑफिस में मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से पूछताछ हो रही है। ईडी ने 19 जनवरी को तीसरा समन भेज कर 30 जनवरी को पटना कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले सोमवार को ईडी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव से करीब 10 घंटे पूछताछ की थी। वही तेजस्वी से पूछताछ से पहले लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा की जिसका आत्मबल मजबूत होता है, जिसकी सोच में संकुचन नहीं होता है, जिसमें संघर्ष करने का जज्बा होता है, जो अपनी सहूलियत के हिसाब से समझौते करने को तैयार नहीं होता है, ऐसे इंसान के आड़े उम्र नहीं आती, अत्याचार-प्रताड़ना से वो और मजबूत होता है। तेजस्वी ना डरने वाला है। भाजपा को जो धूल चटाने वाला है।

About Post Author

You may have missed