बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच सीएम आवास पहुंचे ललन सिंह, बड़े उलटफेर के आने लगे संकेत

पटना। बिहार में मची सियासी उथल-पुथल के बीच हर पार्टी की ओर से अलग-अलग बयान आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हर पार्टी बैठक भी करने जा रही है। जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बैठक करने वाली है। इसको लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। चर्चा यह भी है बिहार के सियासी जगत में बहुत जल्द कुछ बड़ा हो सकता है। इसी बीच आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन लिंह पहुंच गए हैं। एक अणे स्थित सीएम नीतीश के आवास उनसे मिलने पहुंच गए हैं। वही यह भी ख़बरें सामने आ रही हैं की जेडीयू के कई और सिनियर नेता भी सीएम नीतीश से मिलने पहुंच रहे हैं। खबर ये भी आ रही है कि अभी-अभी दिल्ली से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लौटें हैं। कल रात को वे दिल्ली गए थे। और आज वे पटना पहुंच गए हैं। जेडीयू और बीजेपी की रणनिति क्या होगी, अब देखने वाली बात है।

वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय जनता दल ने भी नीतीश कुमार को लेकर बयानों में नरमी लाई है। आरजेडी की ओर से सभी प्रवक्ताओं से नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने पर रोक लगा दी गई है। यह भी माना जा रहा है कि नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक-दूसरे के संपर्क में हैं। 11 अगस्त से पहले बिहार में उलटफेर हो सकता है। जिसके बाद दोनों सरकार बनाने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि बिहार में सरकार के भविष्य को लेकर अभी किसी पार्टी के नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

About Post Author

You may have missed