राबड़ी आवास पर CBI की छापेमारी पर मांझी ने ली राजद की चुटकी, ट्वीट कर बोले- घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए

पटना। लालू यादव के 15 से ज्यादा ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से ही सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर पटना,दिल्ली,गोपालगंज,भोपाल के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई के रेड की टाईमिंग को लेकर विपक्ष के नेता लालू परिवार पर तंज कस रहे है। वही पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए नेता जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव के पटना और दिल्ली से बाहर लंदन में होने को लेकर तंज कसा है, मांझी ने टृवीट कर लालू परिवार पर सीबीआई छापेमारी को लेकर पहली टिप्पणी देते हुए लिखा है कि घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए। वही दो दिन पहले भी मांझी ने कहा था कि लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती आरजेडी की अध्यक्ष बनने वाली है इसको लेकर परिवार के अंदर लड़ाई चल रही है।
सीबीआई छापेमारी के बहाने जदयू का भी तेजस्वी पर तंज़
सीबीआई छापेमारी के समय तेजस्वी के लंदन में होने को लेकर जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने भी तंज कसते हुए लिखा है, अच्छा है लंदन में है और पटना में सीबीआई है, पता नहीं भाई शामत किसकी है। रेड तो हमेशा दुखदायी है। लालू परिवार पर छापेमारी के समय तेजस्वी का देश के बाहर होना उनके विरोधियों के लिए निशाना साधने का नया औजार बन गया है। वही दूसरी ओर लालू परिवार के नजदीकी और बिहार विधानपरिषद के सदस्य सुनील सिंह पटना में सीबीआई की छापेमारी पर सवाल उठा रहे है। सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि सीबीआई की टीम ने जबरन ताला बंद कर दिया है, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी घर में अकेली है, एक महिला अकेले हो और इतने सारे पुलिसकर्मी एक साथ हो तो महिला घबरा जाएगी हतोत्साहित हो जाती है। ये कार्रवाई एक दिन में नहीं होती है पूरी कार्रवाई प्लांट किया गया है। उन्होने आगे कहा कि छापेमारी में सीबीआई को कुछ नहीं मिलने वाला है।

About Post Author