PATNA : द्वारका मंदिर में मनाया गया भगवान कृष्ण का छठिहार, रामकृपाल यादव, रीतलाल यादव, नितिन नवीन सहित कई दिग्गज पहुंचे

पटना। राजधानी के बोरिंग रोड स्थित प्राचीन मंदिर राधा कृष्णा द्वारिका मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण की छठिहार बड़े धूम-धाम से मनाया गया। मंदिर समिति के सचिव सह व्यवस्थापक रंजन यादव नवीन ने बताया की मंदिर में पिछले 2 वर्षो से बहुत शान्तिपूर्वक से पूजा का आयोजन किया जा रहा था। परन्तु इस बार भगवान कृष्ण का छठिहार पूजा बेहद धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही उन्होनें बताया की इस बार राधा कृष्ण द्वारका मंदिर के सौजन्य से वृहद रूप में भगवान कृष्ण का छठिहार आयोजित किया गया। वही शहर के विभिन्न जगहों से नये बाल रूपी कृष्ण की झाँकी बनाकर मंदिर से शोभा यात्रा में शामिल हुए। वही पूजा में शोभा यात्रा के दौरान कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए। वही इस आयोजन में मंदिर के सचिव रंजन यादव, विधायक रीतलाल यादव, विधायक नितीन नवीन, सांसद रामकृपाल यादव, टीम अभिमन्यु के संरक्षक अभिमन्यु यादव ने भी शिरकत की। वही मंदिर समिति के अध्यक्ष राजू कुमार एवं संरक्षक अखिलेश यादव ने शोभा यात्रा में भाग लेने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार भी वितरित किया।

वही समिति के सचिव व व्यवस्थापक रंजन यादव नवीन ने दही हाण्डी एवं आयोजन को सफल बनाने वाले सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं टी शर्ट उपहार रूप में भेंट किया तथा शाम को भगवान को भोग लगाने के पश्चात् छठिहार मनाया गया। फिर आगे सभी श्रद्धालुगण को प्रसाद में खीर, मालपुआ, माखन-मिश्री मंदिर के कोषाध्यक्ष शंभूनाथ के द्वारा वितरित किया गया। वही इस कार्यक्रम में इस बार दही- हाण्डी में कंटकी फोड़ने का कार्य कृष्ण बने बालक अनमोल ने किया और राधा बनी जय को अपने हाथों से माखन खिलाया। फिर कृष्ण की भजन पर मनमोहक नृत्य भी किया। वही इस आयोजन के सफलता का सारा श्रेय समिति के सक्रिय सदस्य शंभु यादव, गुड्डु नटराजन, समीर यादव, ब्रजेश यादव, गोलु यादव, सौरभ, मिकु, सुदर्शन, शान्तनु, अरविन्द यादव, राहुल यदुवंशी, अंकित रंजन, अर्चन सिन्हा, प्रतिमा यादव, ईशा यादव, प्रिया रंजन, खुशबु, दिव्या, उपासना यादव ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा किया।

About Post Author

You may have missed