ओवैसी की एआईएमआईएम बिहार में 11 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

  • सीमांचल की चारों सीटों के साथ-साथ भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर देगी उम्मीदवार, अख्तरुल इमान भी मैदान में

पटना। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम इस बार बिहार में लोकसभा की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमांचल की चारों सीटों किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया के अलावा इस बार पार्टी बिहार के अन्य इलाकों में भी चुनाव लड़ेगी। अख्तरुल इमान के मुताबिक, पार्टी इस बार दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर और उजियारपुर में भी अपना उम्मीदवार उतारेगी। ये सभी सीटें ऐसी हैं, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी है। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पिछले एक साल में दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। एक साल पहले उन्होंने सीमांचल के 6 विधानसभा में घूम-घूम कर सभाएं की थी। अभी एक महीने पहले भी उन्होंने पूर्णिया में सभा की थी। इसके बाद पार्टी की तरफ से प्रत्याशी की घोषणा की गई थी। एक साल पहले ही उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए थे कि पार्टी बिहार में इस बार 1 लोकसभा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पिछली बार गलती हो गई कि कम से कम 50 विधानसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारने चाहिए थे। आगे से यह गलती नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार के कई लोकसभा सीटों पर भी मजलिस अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा। पिछली बार केवल किशनगंज में उम्मीदवार उतारे थे।
विधानसभा की 5 सीटें जीती थी एआईएमआईएम
वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम अपना ताकत दिखा चुकी है। इस चुनाव में पार्टी के 5 उम्मीदवार विधानसभा पहुंचे थे। इनमें 4 को राजद तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करा ली थी। हालांकि, एक विधायक जो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे वे अभी भी पार्टी में बने हुए हैं। पार्टी ने उन्हें किशनगंज से अपना उम्मीदवार बनाया है।

About Post Author

You may have missed