PATNA : दीघा में अंग्रेजी शराब से भरी स्कॉर्पियो वरामद, जांच मे जुटी पुलिस

पटना। बिहार के CM नीतीश के तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में शराबबंदी कानून सफल नहीं हो रहा है। वही प्रदेश के अन्य जिलों ही नहीं बल्कि राजधानी पटना में लगातार शराब पकड़ी जा रही है। बता दे की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी में शराब से भरी स्कॉर्पियो मिली है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने गाड़ी के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद कर ली है। वही यह पूरा मामला राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी स्थित बालू दरबार हॉल के पास का है। यहां सुनसान जगह पर लावारिश हालत में एक स्कॉर्पियो खड़े होने की सुचना पुलिस को मिली। इस पर दीघा थाने की पेट्रोलिंग वाहन मैके पर पहुंची और स्कॉर्पियो की तलाशी ली। इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। बिहार में लाल पानी के अवैध तस्करी और होम डिलीवरी को लेकर मद्य निषेध और बिहार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। हालांकि, शराबबंदी वाले बिहार में शराब पर रोक नहीं लग पा रही है। आये दिन राज्य की राजधनी ही नहीं अन्य जिलों में शराब पकड़ी जा रही है।

About Post Author

You may have missed