बिहार में शराबबंदी फेल : पटना सिटी में महिला ब्रिगेड की महिलाएं रोड पर उतरी, बोली- 26 जनवरी तक पिने और पिलाने वालों पर हो कारवाई

पटना। बिहार में शराबबंदी को लेकर पटना सिटी में महिला ब्रिगेड की महिलाएं सड़क पर मंगलवार को उतरी। वही महिलाओं ने एक सूर में कहा कि नीतीश कुमार का शराबबंदी बिहार में पूरी तरह असफल होता नजर आ रहा है। वही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर 26 जनवरी तक बिहार सरकार शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कारवाई नहीं करती है तो महिला ब्रिगेड की महिलाएं इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। वही आगे महिला ब्रिगेड की महिलाओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी की घोषणा कई वर्ष पूर्व की है। वही इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से इस पर अभी तक संपूर्ण बंदी नहीं हो पाई है। आए दिन शराब पीकर लोग मरने को मजबूर हैं। वही इसके बावजूद भी सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि अब महिलाएं इसके लिए सक्रिय हो गई है और अगर सरकार 26 जनवरी तक बिहार में संपूर्ण शराबबंदी को कड़ाई से नहीं लागू करती है तो महिलाएं इसके खिलाफ पूरे बिहार में एक बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे। वही इस मौके पर महिला ब्रिगेड की रूबी कुमारी ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण शराब माफिया खुलेआम शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन इसे रोक पाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। जिसका यह प्रमाण है कि आए दिन बिहार में जहरीली शराब पीकर लोगों का मरना जारी है।

About Post Author

You may have missed