PATNA : पालीगंज में लग्जरी कार से 8 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, ड्राइवर मौके से फरार

पटना। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन लगातार इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरकार से लेकर प्रशासन तक ये दावा करती है कि बिहार में शराबबंदी का सख्ती से पालन हो रहा है। लेकिन, इसी बीच राजधानी पटना से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस लिखी लग्जरी कार से आठ लाख की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो ड्राइवर मौके से भाग निकला। मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतालाब थाने का है। यहां शुक्रवार की रात पुलिस की लग्जरी कार से 8 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ रानीतालाब पुलिस ने गश्ती के दौरान बेलोनो कार से ढाई सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। दरअसल, रानीतालाब थानाध्यक्ष को किसी ने सूचना दी थी कि नए साल और आगमी नगर निकाय चुनाव को लेकर शराब की बड़ी खेप NH139 से पटना लाई जा रही है। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने जब छापेमारी शुरू की तो एनएच 139 पर निसरपुरा गांव के पास बलेनो गाड़ी में शराब बरामद किया। पुलिस को देखते ही वहां अफरातफरी मच गई। गाड़ी पलटने के बाद सवार शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस आरोपियों को पकड़ने में असफल रही। रानीतालाब थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर NH-139 पथ पर छापेमारी की गई और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया हैं।

About Post Author

You may have missed