पीपीयू में परीक्षा फॉर्म की गलतियों के सुधार का लिंक खुला, कॉलेज अपने स्तर से करेगें छात्रों का सुधार

पटना। पाटलिपुत्र विवि में परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों को कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। साथ ही फॉर्म में कई तरह की गलतियां भी हो रही हैं। फिर उन गलतियों में सुधार के लिए छात्र विवि का चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में पाटलिपुत्र विवि ने परीक्षा फॉर्म में हो रही गलतियों में सुधार के लिए कॉलेजों को लिंक उनके लॉगइन में दे दिया है। कॉलेज उक्त लिंक को खोल कर अपने स्तर से छात्रों के फॉर्म में की गयी गलतियों को सुधार सकते हैं। इससे पूर्व विवि ने छात्रों को शिकायतें लेकर मुख्यालय आने से मना कर दिया था।
नाम और पिता का नाम नहीं होगा संशोधित
कॉलेज में ही शिकायत दर्ज कराने को लेकर पत्र जारी किया गया था। अब सुधार भी वहीं हो सकेगा। पाटलिपुत्र विवि ने जो अधिसूचना जारी की है, उसमें कहा गया है कि छात्रों द्वारा डाउनलोड हार्ड कॉपी में माता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, सब केटेगरी, नेशनलिटी, डोमिसाइल स्टेट, रिलीजन, पता, मोबाइल नंबर, इ-मेल, आधार नंबर, फोटो व दस्तखत, परीक्षा फॉर्म रिप्रिंट आदि सुधार कर सकते हैं। वही पीपीयू में स्नातक सत्र 2022 में नामांकन के लिए 60,090 आवेदन आ चुके हैं। उनमें से 49,426 ने आवेदन की राशि भी भर दी है। 12 जुलाई तक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 16 जुलाई को प्रथम मेधा सूची जारी की जायेगी।

About Post Author