गया में मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, 1 करोड़ के अफीम, ब्राउन शुगर समेत अन्य चीज़े जब्त

गया। बिहार के गया में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया है। जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना के सिसियातरी गांव में सुरक्षाबलों की छापेमारी हुई जिसमें करीब 1 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है। बरामद मादक पदार्थों में 4100 किलोग्राम डोडा, डेढ़ सौ किलोग्राम अफीम, 400 ग्राम ब्राउन शुगर और 20 किलोग्राम गांजा है। मादक पदार्थ इतना था कि उसे छह ट्रैक्टर से लोड कर थाने लाया गया। सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड बॉर्डर के सीमावर्ती गांव बिहार के गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी के सिसियातरी जंगल वाले क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेप जुटाई गई है और इसे दूसरे राज्यों में तस्करी करने की तैयारी थी।
वही सूचना के बाद एसएसबी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार, इंस्पेक्टर आदित्य कुमार, बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित के साथ उक्त चिन्हित क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापामारी में यहां इतने व्यापक मात्रा में मादक पदार्थ मिले कि उसे लाने के लिए छह ट्रैक्टर लगाने पड़े। एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि सिसियातरी गांव के घरों मे छुपाकर रखा गया डोडा और तरल अफीम को जवानों ने बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थों में 200 पैकेट में रहे 4100 किलोग्राम डोडा, डेढ़ सौ किलोग्राम तरल अफीम, 400 ग्राम ब्राउन शुगर और 20 किलोग्राम गांजा है। सुरक्षाबलों की टीम ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान सिसियातरी गांव के रहने वाले राजेश सिंह के रूप में की गई है। सुरक्षाबलों की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

About Post Author