बांका : हथियारबंद बदमाशों ने जमीन डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बांका। बिहार के बांका जिलें हथियारबंद बदमाशों ने डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना थाना क्षेत्र में परनाथपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास की है। मृतक डीलर की पहचान मैनमा गांव के रहने वाले रंजीत कुमार रंजन उर्फ गगन दास के रूप में की जा रही है। डीलर को बैक टू बैक चार गोलियां मारी गई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। ठाकुरबाड़ी के जमीन को कब्जा कर लेने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रंजीत कुमार रंजन बाइक से परनाथपुर गांव में बिषहरी पूजा देखने आया था। थोड़ी देर बाद बाइक से वह घर मैनमा की ओर जा रहा था। इसी दौरान परनाथपुर स्कूल के पास पहले से घात लगाए चार हथियारबंद बदमाशों ने बाइक रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद सभी अपराधी शंभूगंज थाना क्षेत्र के मझगांय गांव की ओर भाग गए।

जानकारी के मुताबिक़ मैनमा ठाकुरबाड़ी में लगभग 40 एकड़ से ज्यादा जमीन है। ठाकुरबाड़ी के जमीन पर अवैध कब्जा लेकर पिछले तीन दशक से खुनी खेल चल रहा है, जिसमें अबतक 6 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई है। ठाकुरबाड़ी के जमीन पिछले दो दशक से मझगांय गांव के पूर्व मुखिया रविन्द्र यादव कब्जा किये हुए था, जिसमें पूर्व मुखिया का शागिर्द इसी गांव के शंकर यादव ने ठाकुरबाड़ी के जमीन पर कब्जा कर लिया। शागिर्द द्वारा कब्जा कर लेने पर पूर्व मुखिया को नागावार गुजरा और लगभग पांच साल पहले वर्चस्व की लड़ाई में मझगांय गांव में हुए गोलीबारी में पूर्व मुखिया के बेटे समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पूर्व मुखिया अबतक फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अब भी जारी है।

About Post Author

You may have missed