16 दिसंबर को बोधगया आएंगे दलाईलामा: 20 को बौद्ध देशों का सम्मेलन, बिहार-हिमाचल के सीएम लेंगे भाग

गया। ज्ञान व मोक्ष की भूमि बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा आगामी 16 दिसंबर को एक माह के प्रवास पर आ रहे हैं। उनके नेतृत्व में महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा, कठिन चीवरदान, प्रवचन, शिक्षण और दीक्षा समारोह होंगे। 20 दिसंबर को महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में दो दर्जन बौद्ध देशों का वैश्विक सम्मेलन होगा। इसमें धर्मगुरु के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उपस्थित रहेंगे। बीटीएमसी के सदस्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बिहार और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 20 दिसंबर को बोधगया आने की सहमति दी है। इस कार्यक्रम में दो दर्जन बौद्ध देशों के जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु शामिल होंगे। दलाई लामा के आगमन को लेकर बोधगया में व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। उनके साथ बड़ी संख्या बौद्ध भिक्षु व अनुयायी प्रवास करेंगे। बोधगया में कड़ी सुरक्षा रहेगी। दलाई लामा प्रत्येक दिन महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद अपने अनुयायियों को बोधगया के कालचक्र मैदान में दीक्षा देंगे। यह कार्यक्रम 15 जनवरी 2024 तक चलेगा।

About Post Author

You may have missed