महागठबंधन सरकार बनने के बाद आज पहली बार पटना आयेगें लालू, सीढ़ी से गिरने पर गये थे दिल्ली एम्स

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज बुधवार को पटना आ रहे हैं। लालू प्रसाद, नीतीश- तेजस्वी मंत्रिमंडल विस्तार के समय पटना नहीं आ पाए थे। लेकिन अब उनकी सेहत भी ठीक है और वे पटना आ रहे हैं। उनके साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी पटना आ रही हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे के आसपास वे पटना आएंगे। माना जा रहा कि भाजपा का रथ रोकने में एक बार फिर से लालू प्रसाद की बड़ी भूमिका रही। वे पॉलिटिक्स के गेम चेंजर फिर से साबित हुए। उनके पुत्र तेजस्वी यादव एक बार फिर से उपमुख्यमंत्री बने हैं और बड़े बेटे तेजप्रताप मंत्री।

लालू प्रसाद की पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है। लालू प्रसाद बीमारी का इलाज कराने का लिए दिल्ली भले गए थे पर उनका मन बिहार में ही रमता है। उनके सहयोगी मानते हैं कि उनकी आधी बीमारी कार्यकर्ताओं से मिलने-जुलने से ही ठीक हो जाती है। जुलाई माह में लालू प्रसाद पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास में कमरे की सीढ़ी चढ़ते हुए जा रहे थे कि तभी गिर गए थे और उनके कंधे में फैक्चर हो गया था। इसके बाद दी गई दवाइयों से उनकी सेहत और ज्यादा बिगड़ने लगी। उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें पारस अस्पताल से दिल्ली एम्स रेफर किया गया। एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया था।

About Post Author

You may have missed