लालू पर खुलासों की किताब ‘लालू लीला’ का लोकार्पण

बिहार की राजनीति में गर्माहट को एकाएक बढ़ा देने वाली ‘किताब लालू’ लीला का लोकार्पण आज हो गया. इस किताब को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लिखा है. जैसा की किताब के नाम से स्पष्ट है इस किताब के जरिए सुशील मोदी ने लालू को लेकर कई खुलासे किए हैं.उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ‘लालू लीला’ नामक पुस्तक लिखी है. इस पुस्तक का लोकार्पण लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर स्थानीय विद्यापति भवन में आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण किया गया. सुशील मोदी की लिखी ‘लालू लीला’ पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन ने किया है. इस मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि लालू जी को 47 वर्षों से जानता हूं. वह सबसे ताकतवर नेता रहे हैं. आज वह अपने कारनामे के कारण ही जेल में बंद हैं. जेल जाने के बाद लालू प्रसाद ने कई घोटाले किये. वह 141 भू-खंड, 30 फ्लैट सहित कई मकान के मालिक बन गये.
पुस्तक के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय रामकृपाल यादव, बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, ग्रामीण विकास और संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी लोकार्पण के मौके पर उपस्थित थे.

About Post Author

You may have missed