ललन सिंह के रोड शो की तैयारी जोरों पर

बाढ़। लोकसभा क्षेत्र मुंगेर में बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह विभिन्न जातियों को अपने पक्ष में गोलबंद करने के मुहिम में पूरी तरह से जुट चुके हैं। इसमें मुख्य भूमिका निभा रही है इब्राहिमपुर पंचायत की मुखिया मीरा देवी। इसी को लेकर मुखिया मीरा देवी ने की ललन सिंह के पक्ष में धानुक वोटरों को गोलबंद करने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है।  7 फरवरी को  सबनीमा से पंडारक के सिलदही तक होने वाले मंत्री ललन सिंह के रोड शो को लेकर सड़कों को तोरणद्वारों एवं बैनर पोस्टरों से पाट दिया गया है। वहीं रोड शो में भाग लेने के लिए प्रचार वाहन पूरे क्षेत्र में घूम कर लोगों से अपील कर रही है। खबरों के अनुसार इस रोड में तकरीबन 1 लाख लोग शामिल होंगे, जो ललन सिंह के साथ रोड शो में साथ चलेंगेे। रोड शो में भाग लेने वालों के लिए मुखिया मीरा देवी की ओर से जल गोविंद गांव में नाश्ता और कार्यक्रम स्थल सिलदही में खाने की व्यवस्था की गई है। किसी व्यक्ति को कोई दिक्कत ना हो इस पर भगत मुखिया पूरा ध्यान रख रहे हैं। बताया जाता है कि तकरीबन 100000 पीस मिठाई बनाया जा रहा है। 7 फरवरी को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का नागरिक अभिनदंन पंडारक के सिल्दही में आयोजित किया गया है। जिसमें धानुक समाज के हज़ारों कार्यकर्ता मंत्री ललन सिंह का अभिनंदन करेंगे।

 

इस रोड शो में हज़ारों मोटरसाईकल के साथ सैकड़ों गाड़ियां शामिल रहेगी। बता दें कि इब्राहिमपुर पंचायत से तीन बार मुखिया मीरा देवी के पति गुहन महतो उर्फ भगत है। चर्चा की मानें तो मुंगेर लोकसभा से जदयू के संभावित उम्मीदवार ललन सिंह ने बाढ़-मोकामा टाल क्षेत्र में धानुक वोटरों को गोलबंद करने का काम भगत को ही दिया है।

About Post Author

You may have missed