पूर्व विधायक सुमित सिंह के पहल पर शिक्षा सेवकों का वेतन आरंभ, शिक्षा सेवकों ने किया भव्य स्वागत

जमुई।जमुई परिसदन में शिक्षा सेवक संघ (पूर्व नाम टोला सेवक संघ) के जिलाध्यक्ष दरोगी मांझी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में चकाई-सोनो सहित जिले के सभी प्रखंडों अलीगंज, लक्ष्मीपुर, बरहट, जमुई, झाझा, गिद्धौर, सिकंदरा, खैरा आदि से आए हुए शिक्षा सेवकों ने पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया।शिक्षा सेवकों के इस प्रेमपूर्ण सम्मान के लिये पूर्व विधायक सह जद यू नेता सुमित सिंह ने आभार जताया। उल्लेख्य है कि इनमें से 90 शिक्षा सेवकों (टोला सेवकों) का वेतन बंद हो गया था।इन लोगों ने पूर्व विधायक को अपनी व्यथा सुनाई, पूरी स्थिति-परिस्थिति से अवगत कराया तो पूर्व विधायक सुमित सिंह ने निजी तौर पर अभिरुचि लेते हुए इसका समुचित समाधान निकालने का प्रयास किया। उस कोशिश के बाद से ही इन लोगों का वेतन पुनः चालू हुआ। पूर्व विधायक सुमित सिंह ने कहा की पहले भी समस्त बिहार के टोला सेवकों के सेवा शर्तों, मानदेय, सुविधाओं का मुद्दा मैंने बिहार विधानसभा के सदस्य के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उठाया था। तब राज्य के मुख्यमंत्री ने इनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर अधिकांश सुझावों को स्वीकार किया, उसे लागू किया गया था।
इसलिए इन सबों का स्नेह मुझे निरंतर मिलता रहता है। साथ ही शिक्षा सेवकों ने अपनी अन्य समस्याओं, मुश्किलों से भी मुझे अवगत कराया जिसका जल्द समाधान का मैंने उन्हें आश्वासन दिया। साथ ही सभी शिक्षा सेवकों ने कहा कि वह सभी पूर्व विधायक सुमित सिंह के साथ हैं। इस अवसर पर शिक्षा सेवक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश दास सहित बड़ी संख्या में शिक्षा सेवक उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed