गुरु नानक के 555वें प्रकाश पर्व पर पटना साहिब में भजन-कीर्तन का आयोजन, सिख श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पटना। पटनासिटी गुरुद्वारा में सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाश पर्व कार्तिक पूर्णिमा की मध्य रात्रि में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस प्रकाशपर्व में बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रकाश पर्व में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान कई प्रकार के रागी जत्था द्वारा भजन कीर्तन किया गया। वहीं गुरु नानक देव जी महाराज के द्वारा बताए गए संदेशों को लोगों को बीच रखा और उसपर चलने की बात कही। कहा गया कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के बताए संदेश से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है। इस प्रकाशपर्व में देश-विदेश से सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रथम गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व में विशेष दिवान, सामूहिक अरदास और अटूट लंगर का आयोजन किया गया। 12 बजते ही जो बोले सोनिहाल-सत्य श्री अकाल, वाहेगुरु जी का खालसा-वाहेगुरु जी की फतेह की गूंज से पूरा तख्त साहिब गुरुमय हो गया। श्रद्धालुओं ने घी के दिए और मोमबत्ती जलाकर गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया।

 

About Post Author

You may have missed