गया के सेंट्रल जेल में पुलिस की छापेमारी से कैदियों में हड़कंप, कई वार्डों की ली गई तलाशी

गया। बिहार के गया के सेंट्रल जेल में छापेमारी हुई है। ये रेड मंगलवार की सुबह-सुबह पड़ी, जब वार्डों में कैदी सुबह की दिनचर्या में लगे थे। हालांकि जेल से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने की खबर नहीं है। छापेमारी में सदर एसडीओ, सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू, रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार समेत कई थानों की पुलिस शामिल थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह गया सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई। छापेमारी करीब डेढ़ घंटे तक चली। सुबह के तकरीबन 6 बजे से शुरू हुई छापेमारी 7 बजे तक चली। इस दौरान जेल के कई वार्डों की सघन तलाशी ली गई। हालांकि तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि एडीएम शशि शेखर और सिटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व में गया सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई। गया सेंट्रल जेल में अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया। पूर्व में भी इस तरह की छापेमारी होती रही है। जहां मोबाइल से संबंधित चार्जर आदि सामान की बारामदगी हुई थी, लेकिन मंगलवार को हुई छापेमारी में ऐसा कुछ नहीं मिला है। इस संबंध में गया जेल के अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि गया सेंट्रल जेल में मंगलवार की सुबह को छापेमारी हुई है। एडीएम और सिटी एसपी के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी शामिल थे। जेल अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी 6 बजे सुबह से शुरू की गई।

 

About Post Author

You may have missed