मधेपुरा में पति ने अवैध संबंध के कारण गर्भवती पत्नी को मारा डाला; गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान आरोपी पति मौके से ही बाइक छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी, पति अपनी पत्नी को मायके से विदाई कराकर ले जा रहा था और अपने गांव, जिरवा-बिरैली के पास इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरकाही निवासी अरुण यादव की 30 वर्षीय पुत्री डेजी कुमारी की शादी मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के नौलखिया निवासी डोमी कुमार उर्फ अविनाश कुमार के साथ वर्ष 2011 में हुई थी। शादी के बाद उन्हें एक लड़का व एक लड़की हुई। डेजी गर्भवती थी। मृतका के पिता अरुण यादव ने बताया कि मायके शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरकाही से कल रात करीब 8:00 उनका दामाद डोमी कुमार उर्फ अविनाश उनकी बेटी डेजी कुमारी और साथ में नतनी को विदाई कर अपने घर नौलखिया, मधेपुरा ले जा रहे थे। जहां दामाद ने उनके बेटी और नतनी को लेकर बाइक से निकलने के करीब आधा घंटा बाद उसने अपने दामाद को फोन किया। उसने पूछा कि कहां तक पहुंचे। दामाद ने फोन पर बात करने की वजह डेजी को फोन थमा दिया। डेज़ी ने उन्हें बताया कि रास्ते में उसके साथ गाली- गलौज व मारपीट की जा रही है। बच्चे को ले जाइए। यह सुनकर मृतका के पिता और परिवार के लोग उन्हें देखने के लिए निकले, लेकिन उनके आने से पहले जीरवा- बिरैली के बीच गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।
अवैध संबंध के कारण अक्सर होती थी लड़ाई
वहीं मायके पक्ष के लोग जब तक वहां पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। महिला को पति ने तीन गोली मार दी। मृतका के पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना के बाद से उनकी नतनी का भी पता नहीं चल रहा है। गोली मारकर महिला की हत्या किए जाने की सूचना पर शंकरपुर थाना, सिंहेश्वर थाना व भर्राही ओपी के पुलिस मौके पर पहुंची। शंकरपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। वही घटना के संबंध में बताया जा रहा है मृतका डेजी अब भी आठ माह की गर्भवती थी। जहां युवक के अवैध संबंध के कारण अक्सर पति-पत्नी में लड़ाई होती थी। इसी कारण पति ने पत्नी की हत्या कर दी। वहीं इस मामले में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

About Post Author

You may have missed