खगौल के प्रथम श्रेणी में पास अल्पसंख्यक छात्र-छात्रा हुए सम्मानित,शफी अहमद फुटबॉलर मेमोरियल अवार्ड दिया गया।

खगौल | मैट्रिक और इंटर -2019 में प्रथम श्रेणी से पास,खगौल अल्पसंख्यक वार्ड के 16 छात्र-छात्राओं को छोटी खगौल जामा मस्जिद में ,शफी अहमद फुटबॉलर मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में साजिद अनवर, पूर्व मध्य रेल सीनियर सेकंडरी हाई स्कूल के हेड मास्टर एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर ने कहा कि आज हर बच्चों में तालीम की ज़रुरत है, इस के बिना घर, समाज और देश का विकास नहीं हो सकता है। संस्था के अवैतनिक चेयरमैन ए. डी. एम. शकील अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि आज बच्चों की तालीम बहुत ही ज़रूरी है इसके बिना इंसान अधूरा है | सीनियर सेक्शन ऑफिसर ,दानापुर के परवेज़ नज़ीर ,नवरोज़ आलम उर्फ़ बॉबी ने कहा की जिस घर में तालीम है उस घर में रौनक़ है। इस मौके पर मैट्रिक-2019 में प्रथम श्रेणी से पास अल्पसंख्यक छात्राओं में सब से ज्यादा नंबर लाने वाली सलेहा परवीन एवं छात्र मोहम्मद सैकुल तौसीक़ फ़ैज़ी तथा इंटर-2019 में छात्रा तस्नीम फातिमा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस के साथ प्रथम श्रेणी से पास मिस्बाह रहमान, मोहम्मद फरदीन आलम, साहिबा खान, मोहम्मद अमन रब्बानी, दिलनाज इलाही, मोहम्मद नूर आलम, आशिया परवीन, शाहीन परवीन, फिरदौस नाज़, सकीना फातमा, समरीन बानो, अल्तमश शमीम को सम्मानित किया गया | सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य साजिद अनवर, ए. डी. एम. शकील अहमद, सरवर खान , सीनियर सेक्शन ऑफिसर परवेज़ नज़ीर, मोहम्मद औरंगज़ेब, हाफिज शमशेर सिद्दीकी, मौलाना सरफ़राज़ क़ासमी, सुधीर मधुकर, शोएब कुरैशी आदि ने मेडल, सर्टिफिकेट और शफी अहमद फुटबॉलर मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।अतिथियों में डॉक्टर मतीउर रहमान, मोहम्मद गयासुद्दीन, सरवर खान, मोनाज अंसारी, टीचर नूर आलम, तौसीफ अख्तर, शकील अहमद, इरफ़ान सिद्दीकी, अरमान रफ़ीक कुरैशी, असलम कुरैशी, आलम कुरैशी, इश्तियाक़ अहमद आदि मौजूद थे। आखिर में ईमाम व खतीब मौलाना सरफ़राज़ क़ासमी के ज़रिये दीन-दुनिया, अपने देश में आपसी भाईचारगी और शान्ति बनी रहने की दुआ की गयी और कार्यक्रम ख़त्म करने का ऐलान किये। कार्यक्रम का संचालन शोएब कुरैशी ने किया।

About Post Author

You may have missed