कटिहार:-अवैध वसूली का आरोप,डीजीपी के निर्देश पर एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

कटिहार। प्रदेश के कटिहार जिले में पुलिस कार्रवाई से जुड़ी एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है।जहां वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में डीजीपी के निर्देश पर एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पुलिस कर्मी जिले के ही एक स्थान पर वाहन चेकिंग के दौरान अवैध वसूली कर रहे थे। जिसकी शिकायत पर जांच के उपरांत डीजीपी ने उनकी गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया। इनकी गिरफ्तारी गाड़ियों से अवैध वसूली के आरोप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पोठिया थाना में पदस्थापित चार पुलिसकर्मी नरहैया पेट्रोल पंप के निकट वाहनो से अवैध वसूली कर रहे थे। जिसकी शिकायत वरीय अधिकारी से की गई।बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत डीजीपी तक पहुंच गई। जिसके बाद डीजीपी ने फौरन उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया। डीजीपी के आदेश के बाद चारो पुलिसकर्मियों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चार पुलिसकर्मियों में एक ए.एस.आई भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व बिहार के ही गया जिला में वरीय आरक्षी अधीक्षक राजीव मिश्रा के द्वारा की गई कार्रवाई में वहां के दो दरोगा को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।अवैध वसूली का आरोप में पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की घटनाएं बिहार में बढ़ती जा रही है।

About Post Author

You may have missed