पूर्णिया में कलयुगी बेटे की करतूत : बूढ़ी मां ने भीख मांगकर कमाये थे रुपये, बहू-बेटे ने पीटकर छीना

पूर्णिया। बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने सख्त कानून बनाते हुए 2019 में फैसला लिया था कि बुजुर्ग माता-पिता की अनदेखी करने वाले या उन्हें भगवान भरोसे छोड़कर ठाठ की जिंदगी जीने वाले बेटे-बेटियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कलयुगी संतानों को जेल भी भेजा जाएगा। लेकिन राज्य से कई ऐसी खबरें आई, जब इस कानून का उल्लंघन कर संतान ने इस पाक रिश्ते की सारी मर्यादा तोड़ दी। ताजा मामला पूर्णिया जिले का है। यहां एक बूढ़ी मां ने भीख मांगकर जो पैसे जमा किए थे। उन पैसों को छीनने के लिए उसपर जुर्म ढहाया गया। बेटे और बहू ने बूढ़ी माई को जमकर पीटा और उसके पैसे छीन लिए। मामला जिले के कसबा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर गांव का है। घटना को लेकर पीड़ित बुजुर्ग महिला ने सोमवार को अपने बेटे व बहू के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

वही पीड़ित बुजुर्ग महिला फुदनी देवी ने कहा, ‘उसके पति के मरने के बाद उसके बेटे गुड्डू कुमार व बहू मिनटी देवी उसे खाना तक नही देते हैं। मैं गांव में ही भीख मांग कर अपना पेट भरती हूं। भीख मांग कर दो हजार रुपये जमा किए थे। सोमवार को बेटे गुड्डू कुमार व बहू मिनटी देवी ने मुझे पीटा और मेरे पैसे छीन लिए। मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है। बिहार सरकार द्वारा इस तरह के मामलों में पहले ही सख्त दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके बिहार से अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं।

About Post Author

You may have missed