काईजन 2019: भारत बेस बैंड की धुन पर झुमते रहे पटना एम्स के मेडिकल स्टूडेंट्स, देखें वीडियो

फुलवारी शरीफ। एम्स पटना में चल रहे चार दिवसीय काइजन वार्षिक समारोह में भारत बेस बैंड की धुनों पर डॉक्टर एव मेडिकल स्टूडेंट्स देर रात तक झूमते रहे। काइजन की मस्ती और रंगबिरंगी लाईटों के बीच डाक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स की खचाखच भीड़ एक से बढ़कर एक फ़िल्मी और हरियाणवी पंजाबी गीत संगीतो पर थिरकते रहे। दूसरे दिन के मुख्य आकर्षण भारत बेस बैंड के नैना सुरुट और मैरिस ने जब धुनों का राग छेड़ा तो स्टूडेंट्स और फैकल्टीज के साथ ही डॉक्टरस समेत वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे। वेस्टर्न कल्चर के साथ हॉलीवुड और बौलीवुड के मिश्रित धुनों पर सुर में ढाला तो लोग मंत्रमुग्ध हो गये। इसके आलवा वेस्टर्न कल्चर की कई म्यूजिक भी पेश किये गये। वहीँ स्टूडेंट्स अभित ने जैसे ही गाया अरे पलट तेरा ध्यान किधर है ये तेरा हीरो इधर है तो फैशनेबल ड्रेसेस में रंगी हुई स्टूडेंट्स के शोर से गुंज उठा। स्टेज पर स्टूडेंट्स ने जब तेरी अंख्या का काजल मन करे से कोई घायल …..दिल धड्का, सिटी बजाए …. मेरा चैन तू अपने साथ ले गया …..गरिमा एन्ड प्रियम ने धूम सांग , प्रवीणा एन्ड ज्योति पंजाबी डांस , नैनो वाली छेड़ा मनका तारा, लड़के ओ रे लड़के कहाँ से आया है रे तू, हायो रब्बा हायो रब्बा , कुछ कुछ होता है आदि गीत की धुनों पर लोग झूमते थिरकते रहे और वाह-वाह तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा काईजन समारोह स्थल । स्टेज के निचे वंस मोर वंस मोर की शोर मचाती लडकियों के आग्रह पर डांसर अपनी प्रस्तुति और जोश खरोश से करने लगते। इस काईजन में कई मेडिकल कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के बीच ही विजेताओं स्टूडेंट्स को डीन पीपी गुप्ता और डॉ रामजी सिंह , डॉ भारती , डॉ आकाश ने सम्मानित किया। इस मौके पर इमरजेंसी ट्रामा के हेड डॉ अनिल कुमार , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मुक्ता अग्रवाल , डॉ देवेंदु भूषण , डॉ युगेश , डॉ संजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मेडिकल स्टूडेन्टस ने रैंप पर बिखरा फैशन का जलवा
एम्स में चल रहे वार्षिक काइजन फेस्ट के तीसरे दिन पटना एम्स की स्टूडेंन्टस ने बुधवार की शाम को रंगीन बना दिया। इस्टर्न से लेकर वेस्टर्न कल्चर की धूम मची। खुले आसमान के आयोजित फैशन शो में प्रतिभागियों ने धमाल मचा दिया। नए तरीके से डिजाइन की गई ड्रेस को पहने जब स्टूडेंट्स मंच पर आ तो उनकी खूबसूरती और बढ़ गई। वार्षिक फेस्ट काइजन के उपलक्ष्य में फैशन शो का आयोजन किया। इसमें प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। साथी स्टूडेंट्स और चिकित्सकों ने प्रतिभागियों का जमकर उत्साह बढ़ाया। एक से बढ़कर एक ड्रेस देखकर दर्शक भी झूम उठे। फैशन शो में मॉडल कल्चर से लेकर परंपरागत ड्रेस को भी रैंप पर कैटवाक कर बड़े ही शानदार तरीके से पेश किया गया। कार्यक्रम मौजूद रहे। फैशन शो में मौजुद डाक्टरों ने फैशन शो के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस से पूर्व आन स्पाट डांस में प्रथम स्थान शरद , दूसरा स्थान पवन, तीसरा स्थान डैजी को पुरस्कृत इमरजेंसी हेड डा अनिल कुमार और डा विनय कुमार ने किया।

About Post Author

You may have missed