जून 2024 तक बढ़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल, अमित शाह ने की घोषणा

नई दिल्ली। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया। नड्डा को जून 2024 तक सर्विस एक्सटेंशन मिला है। गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। शाह ने कहा कि नड्डा के सेवा विस्तार पर सभी पदाधिकारियों ने एकमत से सहमति दी। अमित शाह ने कहा कि जेपी नड्डा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव किया है। राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा है। सभी भाजपा के सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है। जेपी नड्डा को जून 2024 तक के लिए भाजपा के अध्यक्ष के रूप में इनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है। जेपी नड्‌डा को जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद 30 जनवरी 2020 को उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाया गया। नड्‌डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा था, जिसे अब जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जून से पहले ही लोकसभा के चुनाव होने हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘नड्डा के नेतृत्व में सेवा ही संगठन है। इस मंशा से संगठन जुटा रहा। कोविड में संगठन के लोगों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उस कठिन काल में नड्डा ने सभी को जोड़ा। उनके नेतृत्व में बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, असम, बंगाल में तीन सीट से 77 सीट का आंकड़ा पार किया। जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘नड्डा के नेतृत्व में हम उत्तर पूर्व के चुनावों में सफल हुए। गोवा में हमने हैट्रिक लगाई। गुजरात में 53 फीसदी मत हासिल किया। मोदी जी की लोकप्रियता को मत में बदलने में जेपी नड्डा की भी भूमिका रही है। सरकार के योजनाओं और लोगों तक योजना पहुंचाने में नड्डा का योगदान है। उनके नेतृत्व में बीजेपी ने 120 चुनाव लड़े और 73 चुनाव में सफलता हासिल की। लोकसभा प्रवास योजना में कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया। पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने की एक अहम वजह इसी साल के आखिर में होने वाले 9 विधानसभाओं के चुनाव भी हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी मई-जून के बीच चुनाव कराए जाने के आसार हैं। अमित शाह के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

About Post Author

You may have missed