छपरा में चोरों ने ज्वेलरी दुकान का सटर काट चोरी की घटना को दिया अंजाम, एक लाख का समान लेकर अपराधी फरार, पूरी घटना CCTV में कैद

छपरा। बिहार के छपरा जिले में इन दिनों चोरों का आतंक है। वही चोरी की घटना को अंजाम देकर आरोपी आराम से फरार हो जा रहे है। छपरा में चोरी के घटना का CCTV वीडियो प्रकाश में आया है। वही यह मामला सारण जिला के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार का बताया जा रहा है। बता दे की छपरा के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआं बाजार में ज्वेलरी दुकान का सटर तोड़ चोरों ने आभूषण सहित नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना सोमवार की सुबह 2 बजे के करीब की है। चोरी की सभी वारदातें CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है एक चोर दुकान का शटर तोड़ खंती के साथ दुकान में घुस रहा है। फिर दुकान में रखे समान और पैसा लेकर गायब हो जा रहा है। वही इस घटना में लगभग एक लाख रुपये की आभूषण चोरी किये जाने की बात दुकानदार ने बताई है। वही दुकानदार अमरनाथ साह ने बताया कि दुकान की काउंटर में रखे 10 नाक की कील तथा 10 जोड़ी चांदी की पायल सहित नगद रुपये की चोरी की गई है। दुकानदार रोजाना की तरह अपना दुकान बंद कर नहर गए। वही सुबह मकान मालिक द्वारा दुकान का शटर टूटे होने की ख़बर दी गई। जिसके बाद दुकान में देखा गया तो चोरी का पता चल सका। चोरी सम्बंधित कारवाई के लिए दुकानदार द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया हैं। वही माइक CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस चोर और उसके साथियो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed