JDU का तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला, नीरज कुमार बोले- आप ट्वीट करते रहिए, जनता आपको क्विट कर देगी

पटना। पिछले दिनों बिहार के कई राज्यों में ज़हरीली शराब पीने के कारण कई लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई थी। वहीं इसको लेकर विपक्षी दल के नेताओं ने मुख्यमंत्री पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी कर दिया था। राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने भी सीएम नीतीश के सामने 15 सवाल खड़े कर दिए थे, जिससे बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया था। अब जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर कटाक्ष किया है। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ट्वीटर बबुआ हैं। वह ट्वीट करते रहते हैं, जनता उन्हें क्विट करते रहती है। उन्हें तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप प्रतिपक्ष के नेता हैं आपको इतनी भी समझ नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभागबार समीक्षा बैठक करते हैं। इसमें कार्यपालिका के पदाधिकारी ही मीडिया को संबोधित करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव अनुकंपा के बुनियाद पर उपमुख्यमंत्री रहे लेकिन उनमें ज्ञान की कमी है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपको ज्ञान नहीं है तो ज्ञान का आतंक मत मचाइए। तेजस्वी से आग्रह करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि आप जनता को शराबबंदी के फायदे बताइये। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव बस कमी निकालते हैं। उनके पिता भी यही किया करते थे। जनता इन्हे गंभीरता से नहीं लेती है क्यूंकि सामाजिक सरोकार के विषय पर बात करने के बदले वह सरकार को ही कटघरे में खड़े कर देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार की जनता शराबबंदी के पक्ष में है और हमें पूरा समर्थन मिल रहा है।

About Post Author

You may have missed