बिहार में फिर आया जहरीली शराब से मौत का मामला, शराब पीने से बेगूसराय में अधेड़ व्यक्ति की गई जान

बेगूसराय, बिहार।  बेगूसराय में एक अधेड़ की शराब पीने से मौत हो गयी है। मृतक के बेटे जीतेंद्र कुमार ने पिता के शराब पीने की बात कही है। जीतेंद्र ने बताया कि उनके पिता सुरेश बाहर से शराब पीकर घर आए थे और अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गयी। मृतक के पुत्र ने बताया कि हम घर पर नहीं थे आए तब पता चला कि उनके पिता ने देसी शराब पी थी..मुंह सुंघ कर देखा तो शराब महक रहा था..दारू पीकर आए और मर गये…घटना के आधा घंटा पहले ही बाबूजी बाहर से आए थे वही ग्रामीण जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं। हालांकि पुलिस इस घटना को हार्ट अटैक बता रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष सीपी महतो ने बताया कि मृतक सुरेश पहले से ही बीमार थे।

वही बेगूसराय से इलाज कराकर शाम में ही घर लौटे थे। फिलहाल बखरी डीएसपी चंदन कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं। बेगूसराय के परिहारा ओपी क्षेत्र के सांखू गांव में एक अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चा होनी शुरू हो गयी है। मृतक की पहचान सांखू गांव निवासी 60 वर्षीय सुरेश राम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम में सुरेश राम की तबीयत अचानक तबियत बिगड़ गयी और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।

About Post Author

You may have missed