बिहार में जदयू का अस्तित्व खत्म, नीतीश लाख कोशिशें करें तब भी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री

  • बीजेपी में शामिल होने के बाद पटना पहुंचे आरसीपी सिंह ने जदयू पर साधा निशाना, नीतीश को भी लिया आड़े हाथ

पटना। बीजेपी में शामिल होने के बाद गुरुवार को पहली बार आरसीपी सिंह पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू पर तीखा हमला बोला है। आरसीपी ने कहा है कि जेडीयू का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है और नीतीश कुमार सिर्फ पर्यटक मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं। नीतीश लाख कोशिश कर लें लेकिन वे प्रधानमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे। दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर पटना पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू समाप्त हो चुकी है और बीजेपी के लिए जेडीयू कोई चुनौती नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं और उनका अस्तित्व भी समाप्त हो चुका है। नीतीश कुमार किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे वे सिर्फ पर्यटक मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं। पर्यटक के रूप में देशभर में घूम रहे हैं। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बीते 11 मई को बीजेपी का दामन थाम लिया था। दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई थी। जेडीयू छोड़ने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि आरसीपी बीजेपी में शामिल होंगे और आखिरकार वे बीजेपी में शामिल हो गए थे।

About Post Author

You may have missed