आरसीपी सिंह ने जो भी पद प्राप्त किया, नीतीश कुमार की कृपा से : जदयू

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि पिछले एक साल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कृपा से देश में केंन्द्रीय मंत्री रहा। उनके इस बयान पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने आरसीपी पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि आरसीपी सिंह को यह कबूल करना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कृपा से राज्यसभा में नामित हुए, जदयू राष्ट्रीय महासचिव संगठन एवं जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।
उन्होंने कहा कि मनुष्य को अहंकार में नहीं बल्कि ईमानदारी से स्वीकार करना चाहिए कि जो भी पद प्राप्त किया, वह नीतीश कुमार की कृपा से किया। यह भी सच है कि आप केंद्रीय मंत्री अपनी मर्जी से बने, न कि अपने ईमानदारी और परिश्रम एवं संघर्ष के बदौलत। उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह के सांगठनिक ताकत का दु:खद एहसास तो हर जदयू कार्यकर्त्ता को है कि जहां 2015 में जदयू के विधायकों की संख्या 71 थी, वहीं 2020 में 43 पर पहुंचा दिया।

About Post Author

You may have missed