PATNA : 18 दिनों से प्रदर्शन कर रहे CTET और BTET अभ्यर्थीयों का जदयू ऑफिस के बाहर हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा

पटना। राजधानी पटना में सीटीईटी बीटीईटी के अभ्यर्थीयों ने जेडीयू कार्यालय के बाहर खूब बवाल किया। अभ्यर्थी जेडीयू कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें पुलिस ने खदेड़ कर भगा दिया। अभ्यर्थी अपने नौकरी की मांग को लेकर जेडीयू के कार्यलय पहुंचे थे। उनकी मांग है की सीटीईटी बीटीईटी के सभी क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की बहाली जल्द से जल्द की जाए। ये अभ्यर्थी पिछले 18 दिनों से राजधानी के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना दे रहे है। इसी बीच अभ्यर्थी सड़को पर भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों अभ्यर्थी सड़क पर अर्धनग्न प्रदर्शन करते दिखे थे,तो एक बार बीजेपी दफ्तर में भीख मांगते भी नजर आए थे। बावजूद इनका प्रदर्शन लगातार चल रहा है।

अभ्यर्थीयों का कहना हैं की हमलोग सीटीईटी बीटीईटी के अभ्यर्थी हैं। हमलोग साल 2019 में ही क्वालिफाइड हो चुके हैं। लेकिन आज 3 साल बीत जाने एक बावजूद हम बेरोजगार हैं। सरकार हमें नौकरी नहीं दे रही हैं। हमलोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर भी हमें नौकरी नहीं मिल रही। अब बेरोजगारी में कैसे जिएं। इसीलिए कार्यालय का घेराव कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने हमें वहां से खदेड़ दिया। और हमें भागा दिया। लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं। हम अपनी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहेंगे।

About Post Author

You may have missed