बिहार में बीएड नामांकन के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, 28 मई तक करें आवेदन, जानिए क्या हो सकता है कटऑफ

पटना। बिहार में राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त नामांकन परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि को विस्तारित कर दिया गया है। अब छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ 28 मई तक आवेदन कर सकते हैं। नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के द्वारा इसे रि-शेड्यूल किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई को ही थी लेकिन छात्र हित में इसे बढ़ा दिया गया है। आवेदन में सुधार के लिए 22 से 24 मई तक का समय दिया गया था, उसे भी बढ़ा दिया गया है। अब 29 मई तक छात्र-छात्राएं सुधार कर सकते हैं। एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 23 जून को किया जायेगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 13 जून को जारी कर दिया जायेगा। इस संबंध में विवि के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
इस संबध में नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07314629842 पर संपर्क किया जा सकता है। छात्रों की समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने आनलाइन आवेदन करने की तिथि विलंब शुल्क 500 के साथ 28 मई तक विस्तारित करने की स्वीकृति दे दी है। इसको लेकर छात्र-छात्राएं लगातार मांग कर रहे थे।
जानिए क्या रहेगा कटआफ
विगत वर्षों में सबसे अधिक आवेदन इस वर्ष आये हैं। इससे संभावना है कि बीएड का कट आफ इस बार काफी हाइ जायेगा। विवि में अब तक दो लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। अब तक कुल 2,12,854 आवेदक अपना पंजीयन करा चुके हैं। साथ ही 1,82,119 आवेदक शुल्क जमा कर चुके हैं। कुल 37,350 सीटें हैं।

About Post Author

You may have missed