इस बच्चे के कारण ही बिहार में जदयू तीसरे नंबर की पार्टी बनी : चिराग पासवान

  • सीएम नीतीश के बच्चे वालें बयान पर चिराग पासवान का पलटवार

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा बच्चा कहे जाने वाले शब्द पर पलटवार किया है। मंगलवार को चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह के बयान मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते हैं। क्या उन पर किसी ने कभी टिप्पणी की। चिराग पासवान ने कहा कि उनके संस्कार ऐसे नहीं हैं। वो इस तरह की टिप्पणी किसी के लिए कभी नहीं करेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि मुझे दुख होता है कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, उस पद की गरिमा है। उनके व्यक्तित्व की एक गरिमा है। उसमें रहकर अगर वो इस तरीके की भाषा का उपयोग करेंगे तो मुझे लगता है कि बिहार की जनता पहले ही उनसे आक्रोशित है और जिसे वो बच्चा बोल रहे हैं उसी बच्चे के मॉडल से उनकी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बने हैं। वही चिराग ने कहा कि आपने जिस भाषा का आज इस्तेमाल किया है यकीनन उनके नेता के चाहने वाले इससे खुश नहीं होंगे। पिछले चुनाव में यह दिख चुका है और आने वाले चुनाव में भी दिखेगा कि इसका परिणाम क्या होने वाला है।

About Post Author