JDU ने बिहार के युवाओं को जोड़ने के लिए छेड़ा ‘निश्चयी नीतीश अभियान’, मोबाइल नंबर जारी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने सोमवार को अपने निश्चयी नीतीश अभियान की शुरूआत कर दी है। कोविड काल में हो रहे चुनाव को देखते हुए बिहार की लगभग सभी बड़ी पार्टियां लोगों से डिजिटली तरीके से जुड़ रहे हैं। अब जदयू ने भी बिहार के युवाओं को डिजिटल तरीके से जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने निश्चयी नीतीश अभियान की शुरूआत की। उक्त अभियान से जुड़ने के लिए ललन सिंह ने मोबाइल नंबर 85879-85879 जारी किया है। उक्त नंबर पर मिस्ड काल मिलते ही पार्टी उस मोबाइल नंबर को अपने डिजिटल पोर्टल से जोड़ लेगा। इसके बाद जुड़ने वाले जदयू के डिजिटल साथी को पार्टी अपनी हर जानकारी उनके मोबाइल पर भेजेगी। सांसद ललन सिंह ने निश्चयी नीतीश अभियान की शुरूआत के साथ ही वोट फॉर नीतीश डाट कॉम पोर्टल को भी लांच कर दिया है। इस पर भी कोई अपनी जानकारी देकर जदयू से जुड़ सकता है। इस मौके पर ललन सिंह ने आह्वान किया कि 15 सालों में मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए जो काम किया है, उसे बिहार के हर वर्ग के लोग नीतीश जी के डिजिटल साथी बनकर जन-जन तक पहुंचायंगे।
निश्चयी बनकर नीतीश कुमार से जुड़िए
यहीं नहीं जदयू ने वोट फॉर नीतीश भी जारी किया है। इसमें अपील की गयी है कि निश्चयी बनकर नीतीश कुमार से जुड़िए और उनके द्वारा किए गए कार्यों को हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए जनमानस तक पहुंचाइए। वोट फॉर नीतीश में यह भी वादा किया गया है कि पांच साल में 7 निश्चय के माध्यम से हर गांव हर शहर तक विकास कार्यों को ले जाने का काम हुआ। अब यह काम सात निश्चय-2 के रूप में आगे बढ़ेगा।

About Post Author