बिजली की समस्या दूर करने के लिए हर बुधवार को लगेगा जनता दरबार, इंजीनियर सुनेंगे उपभोक्ताओं की शिकायतें

पटना, बिहार। बिहार में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निबटारा करने के लिए बिजली इंजीनियर हर बुधवार को जनता दरबार लगाएंगे। विद्युत अंचल कार्यालयों में सुबह 11 से एक बजे तक यह जनता दरबार लगेगा, जहां उपभोक्ता अपनी शिकायतों का त्वरित निबटारा कराएंगे। जनता दरबार लगाए जाने की जानकारी कंपनी की ओर से आम उपभोक्ताओं को दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें आकर अपनी शिकायतों का निबटारा करा सकें। इस संबध में ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने इस बाबत सभी इंजीनियरों को निर्देश दिया है। बुधवार को कंपनी के कार्यकलापों और राजस्व की समीक्षा के दौरान सीएमडी ने साफ कहा कि लोगों को मिल रही बिजली की तुलना में शहरी इलाके में कम से कम 90 प्रतिशत और अन्य प्रमंडलों में 85 फीसदी बिलिंग अनिवार्य रूप से हो।

जानकरी के अनुसार, मोतिहारी और गया में कम बिलिंग की जानकारी मिलने से नाराज सीएमडी ने दोनों अधीक्षण अभियंताओं पर नाराजगी जताई। दोनों इंजीनियरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और समुचित जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएमडी ने इंजीनियरों को कहा कि सभी अपने-अपने प्रमंडल में राजस्व से संबंधित कार्यों में 31 दिसंबर तक हर हाल में गुणात्मक सुधार कर लें। वही इसके साथ साथ इंजीनियरों के कामों का आकलन का एक आधार राजस्व भी होगा। बेहतर राजस्व अर्जित करने वाले इंजीनियरों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि फिसड्डी रहने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि इंजीनियरों ने एक साल में कैसा प्रदर्शन किया और किस स्तर पर लापरवाही की गई।

About Post Author

You may have missed