लालू परिवार में बढ़ा राजनीतिक विवाद, पटना में रहते हुए भी आरजेडी समारोह में नहीं पहुंचे तेजप्रताप

पटना, बिहार। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बुधवार को RJD कार्यालय में आयोजित भव्य आयोजन में नहीं आए। पूरे दिन इसी बात की चर्चा रही कि तेज कार्यक्रम में क्यों नहीं आए? चार साल बाद लालू पार्टी कार्यालय आए थे और छह टन की लालटेन का लोकार्पण किया। पार्टी कार्यालय में लालटेन की रोशनी तो 24 घंटे फैलती रहेगी, पर लालू परिवार के अंदर जो चल रहा है, वह सबकी जुबान पर है। बता दे की कार्यक्रम में लालू परिवार से सिर्फ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही मंच पर दिखे। तेजप्रताप के बारे में जानकारी है कि वह दिनभर पटना में ही रहे, पर कार्यक्रम में नहीं आए या बुलाया नहीं गया। उपचुनाव के समय जब लालू प्रसाद पटना आए थे, तब वह उन्हें लेने एयरपोर्ट भी गए थे, पर इस बार रिसीव करने भी नहीं गए। बताया जा रहा है कि उस वक्त वह जिम में व्यस्त थे।

लालू ने सबके सामने मानी तेजप्रताप की बात

जानकारी के अनुसार, बड़ी बात यह कि तेज प्रताप यादव ने पार्टी में महिलाओं को सम्मानजनक तरीके से आगे बैठाने का जो सवाल उठाया था, उसे लालू प्रसाद ने भी महसूस किया। बुधवार को इससे जुड़ा निर्देश सार्वजनिक रूप से दिया। इसके बावजूद चर्चा खूब रही कि क्या तेज प्रताप पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वही तेज प्रताप यादव छात्र जनशक्ति परिषद के जरिए अपने कार्यक्रम बना रहे हैं। उन्होंने गांधी मैदान से JP आवास चर्खा समिति तक की पैदल यात्रा की थी। सड़क पर शराबी का वीडियो सामने कर उन्होंने पिछले दिनों दिखाया था कि बिहार में शराबबंदी किस तरह से फेल है।

About Post Author

You may have missed