सीएम नीतीश के बाद अब राजद कार्यलय में भी लगेगा जनता दरबार, कल से होगी शुरुआत

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के पटना स्थित आरजेडी ऑफिस में भी अब जनता का दरबार लगेगा। मंगलवार से इसकी शुरुआत होगी। आरजेडी के तरफ से जो आधिकारिक जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आरजेडी के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई होगा, जिसमें दो विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे। आरजेडी के प्रधान महासचिव और राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विचार के अनुरूप कल से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके लिए जो समय निर्धारित किया गया है वह दिन के एक बजे से तीन बजे तक है। राजस्व एवं भूमि सुधार और गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी अपने अपने विभाग से जुड़े फ़रियाद सुनेंगे और साथ ही उसका निवारण करने की भी कोशिश करेंगे। इन दोनों मंत्रियों से आम जन अपनी-अपनी समस्याओं और शिकायतों का लिखित आवेदन, आवश्यक संलग्न के साथ समाधान की पहल के लिए संपर्क कर सकते हैं।

 

About Post Author

You may have missed