वैशाली में हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों के प्रति सीएम नीतीश समेत कई ने जताया शोक, 5 लाख मुआवजे का किया ऐलान

  • पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी वैशाली सड़क हादसे पर जताया शोक
  • प्रधानमंत्री राहत कोष से मृत्यु खूब परिजनों को दिए जाएंगे 2-2 लाख रुपए, घायलों को मिलेंगे 50 हजार रुपए

पटना। बिहार के वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। वहीं इस हादसे पर केंद्र और बिहार सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा की है। दरअसल रविवार को महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास कुछ लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे। इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया जिसमें 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत होगई। सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान 5-5 लाख रुपये उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। वहीं वैशाली हादसे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी दुख जताया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि हाजीपुर में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर से मर्माहत हूं। वैशाली हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है और साथ ही साथ हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो–दो लाख रूपए और घायलों को 50 हजार रूपए प्रधानमंत्री राहत कोष से देने की भी घोषणा पीएम मोदी ने की है।

रविवार को महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास कुछ लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे। इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया जिसमें 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। हाजीपुर में रविवार की शाम देसरी थाना के नयागंज 28 टोला के पास सब कुछ सामान्य था। गांव के लोग भुइंया बाबा की पूजा की तैयारी में थे। इसके लिए करीब 50-55 लोग सड़क के किनारे जुटे थे। रात लगभग 8:40 बजे पूजा की रस्म शुरू हुई। इसके पांच मिनट बाद ही अचानक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक भीड़ में घुस गया और लोगों को रौंदते हुए पीपल के पेड़ से टकरा गया। यह सब इतना जल्द हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। पल भर में ही खुशियां मातम में बदल गयीं। इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

About Post Author

You may have missed