पूर्व विधायक सुमित सिंह ने किया मंदिर में निर्माण कार्य का शुभारंभ,कहा साईं की कृपा से अमन चैन है बरकरार

जमुई।चकाई के पूर्व विधायक सह जदयू नेता सुमित कुमार सिंह ने जमुई में साईं मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। यह मंदिर साईं बाबा की पूजा के लिए स्थापित किया गया है।अभी भी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तजन जुटते हैं। इसलिए इस मंदिर के विस्तार का कार्य आरंभ किया गया।फिलहाल मंदिर में फर्स ढलाई का काम पूर्व विधायक सुमित सिंह के द्वारा आरंभ कराया गया है। इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि साईं बाबा लोगों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।दीन दुखियों को साईं कृपा से सदगति की प्राप्ति होती है। पूजा आराधना से मन पवित्र होता है तथा ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए मंदिरों की स्थिति को यथाशक्ति अच्छी बनाई जानी चाहिए।
जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपट्टी में श्री साईं मंदिर के फर्श ढलाई का शुभारंभ किया। साईं कृपा से सब हो रहा है, चकाई विधानसभा क्षेत्र समेत जमुई जिला एवं सम्पूर्ण अंग क्षेत्र तथा बिहार के सर्वांगीण विकास की कामना की। सब जगह शांति-अमन कायम रहे।इस अवसर पर जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा , गुनगुन, मंदिर के व्यवस्थापक विक्की, अध्यक्ष सुनीता देवी, उपाध्यक्ष पप्पू, उप सचिव गुड्डू, भोला, चीकू, खीरू पंडित, विकास, मुकेश सहित साईं दरबार के सदस्यगण मौजूद थे ।

About Post Author