जमानत मिल सकती है राजद अध्यक्ष लालू यादव को,हाईकोर्ट में याचिका दायर, पूरी हो चुकी है आधी सजा

रांची।(बन बिहारी)चारा घोटाले को लेकर विभिन्न मामलों में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को अब जमानत मिल सकती है।राजद अध्यक्ष ने रांची हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर किया है। बताया जा रहा है कि चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ सजायाफ्ता हुए अन्य अभियुक्तों को सजा की आधी अवधि काट लेने के उपरांत हाईकोर्ट से जमानत मिली है।इसी आधार पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी जमानत याचिका दायर की है।राजद अध्यक्ष के अधिवक्ता के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार राजद अध्यक्ष ने कोर्ट द्वारा दिए गए सजा की आधी अवधि पूरी कर ली है।इसी आधार पर चारा घोटाले के अन्य सजायाफ्ता पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा तथा पूर्व सांसद आरके राणा को जमानत मिल चुकी है।दोनों फिलहाल जेल से बाहर हैं।इसलिए कानूनविदो का अनुमान है कि अबकी बार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भी जमानत मिलने की संभावना बढ़ गई है।उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 2017 के दिसंबर से रांची जेल में बंद है। फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।चारा घोटाले में दुमका,देवघर तथा चाईबासा से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने राजद अध्यक्ष तथा अन्य अभियुक्तों को सजा सुनाई थी।इसमें देवघर मामले में राजद अध्यक्ष को भी जमानत मिल चुकी है।राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके स्वास्थ्य तथा सजा की आधी अवधि पूर्ण कर लेने के आधार पर जमानत की मांग की है।

About Post Author