विधानसभा बजट सत्र : बीजेपी के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ने इस्माइल मंसूरी को किया तलब, हत्या के आरोपों पर मांगी सफाई

पटना। हत्या के कथित आरोपी मंत्री इसरायल मंसूरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को तलब किया। विधानसभा में इसरायल मंसूरी पर हत्या आरोप को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा सरकार के सरोकार पर सवाल उठाने के बाद सीएम नीतीश ने सदन में इस मामले की जांच कराने की बात कही। वहीं सदन से बाहर निकलते ही उन्होंने आरोपी मंत्री को अपने कक्ष में तलब किया। नीतीश और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सामने आरोपी मंत्री इसरायल मंसूरी को सदन से  ही बुलाया गया। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार उनसे मुजफ्फरपुर हत्याकांड का पूरा विवरण ले सकते हैं। इसके पहले नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री इसरायल मंसूरी पर लगे एक हत्या के मामले की जांच को लेकर सीएम नीतीश ने आश्वासन दिया है। उन्होंने बिहार विधानसभा में बुधवार को कहा कि मंत्री के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं उससे जुड़े मामले की जांच होगी। इसके पहले मंत्री पर लगे हत्या के कथित आरोप को लेकर विपक्ष ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा किया।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसरायल मंसूरी पर लगे हत्या के आरोप को सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के काँटी में हुई हत्या में इसरायल मंसूरी का नाम आया है। उनके खिलाफ इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से सब ओर चर्चा है। लेकिन मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कागज दिखाते हुए कहा कि नीतीश कुमार आखिर क्यों नहीं अपने आरोपित मंत्री को बर्खास्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार कहते हैं कि हम ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही किसी को फंसाते हैं। उसके बाद भी उनके हत्या आरोपित मंत्री खुले आम घूम रहे हैं। किसी में हिम्मत नहीं है कि उन्हें छू ले। वही भाजपा के कई सदस्यों ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार के खिलाफ सदन में जमकर आरोप लगाए। आरोपों को झेलते सीएम नीतीश ने अंततः खुद सदन में उठकर कहा कि मंत्री के खिलाफ जांच होगी। उन्होंने कहा कि हम कागज पढ़े हैं, हमने जांच करने को कहा है ,जांच होगी। हालांकि नीतीश के इस आश्वासन के बाद भी विजय सिन्हा ने सवाल दागा कि जब मंत्री के खिलाफ जांच की बात अब की जा रही है तो आखिर इतने दिनों से जांच क्यों नहीं कराई गई। दरअसल, मुजफ्फरपुर में 9 फरवरी को कांटी थर्मल पावर के समीप धरना पर बैठे युवक की हत्या हुई थी। आरोप है कि मंत्री इसरायल मंसूरी ने हत्या की साजिश रची थी। हत्या का यह पूरा मामला थर्मल के छाई के टेंडर पर कब्जा को लेकर बताई जा रही है। इसमें मंत्री इसरायल मंसूरी पर लगे गंभीर आरोप के बाद सदन में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखा गया।

About Post Author

You may have missed