आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान: 22 मार्च से 7 अप्रैल तक होंगे पहले फेज़ के मैच, चुनाव की तारीखों के बाद फेज़-2 की घोषणा

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 21 मैचों का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया है। आम चुनाव के कारण इस सीजन का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। दूसरे फेज का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जारी होगा। पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी घोषित हुआ है। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें 4 डबल हेडर शामिल होंगे। इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। इससे पहले टीम 8 दफा ऐसा कर चुकी है। टीम ने अब तक 10 फाइनल खेले हैं, इनमें 5 खिताब जीते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। टीम ने अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था। CSK और MI ने इस टूर्नामेंट में 5-5 खिताब जीते हैं।बीसीसीआई ने पहले भी स्पष्ट किया था कि आगामी आम चुनावों के साथ टकराव के बावजूद, आईपीएल का 17वां सीजन पिछली बार की तरह भारत में ही खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के आगामी सीजन को भारत में आयोजित करने के लिए बीसीसीआई को अभी भी केंद्रीय गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग से कई मंजूरी का इंतजार है। आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च को शुरू होने वाला है और 2024 में लोकसभा चुनाव एक साथ होने के बावजूद, यह पूरी तरह से भारत में खेला जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पहले धूमल के हवाले से कहा था कि हम टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से कर रहे हैं। हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे। पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा।

 

About Post Author