नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य सरगना समेत 3 गिरफ्तार

पटना। बिहार में इन दिनों नाबालिग लड़कियों का घर से भागने और गायब होने का कई मामला सामने आया है। यह घटनाएं राजधानी पटना सहित कई जिलों में देखा जा रहा है। जिसका खुलासा पटना पुलिस ने किया है। वही इसकी जानकारी कोतवाली DSP ने दी है। वही इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली DSP नुरुल हक ने बताया कि बीते दिनों पटना के पाटलिपुत्रा से नाबालिक के गायब होने का मामला प्रकाश में आया। जिसकी जांच की गई उसमें कई बात सामने आया है। पटना पुलिस की एक पुरुष और महिला टीम को दिल्ली रवाना किया गया था। जहाँ दिल्ली पुलिस की मदद से एक शादी करवाने के एवज में एक युवती से ढाई से तीन लाख का सौदा करने वाले बड़े मानव तस्करी गैंग के मुख्य सरगना को धर दबोचा गया है। बता दें कि सरगना महिला की निशानदेही पर पुलिस ने राजस्थान में छापेमारी की। जहाँ से पाटलिपुत्र की नाबालिग सहित 3 युवतियों की बरामदगी की गई। वहीं, राजस्थान में शादी के लिए युवतियों की खरीद फरोख्त करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, गिरफ्तार दिल्ली की सरगना महिला प्राइवेट मैरिज ब्यूरो के आड़ में अंतरराज्यीय स्तर पर नाबालिग और बालिग घर से भागी युवतियों को अपने एजेंटों के माध्यम से दिल्ली मंगवाती थी। जहाँ से उसके आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उसके उम्र को बदल बालिग बना उसका सौदा अन्य राज्यों के लोगों से ढाई से तीन लाख में करती थी। फिलहाल पुलिस अंतरराज्यीय मानव तस्कर महिला से कड़ी पूछताछ कर आगे की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है। बताया जा रहा है की इस मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है। बहरहाल पटना पुलिस थानों से गायब नाबालिग और युवतियों की तलाश में एक मुहीम के तौर पर काम करने की बात कही है।

About Post Author

You may have missed