बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम कल: शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट, फिर बनेगा रिकॉर्ड

पटना। बिहार बोर्ड शनिवार को 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर 12वीं के रिजल्ट को कल दोपहर 2।30 बजे जारी करेंगे। ये 6वीं बार है। जब बिहार ने देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करेगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल कुल 13,04,352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से छात्रों की संख्या 6,77,921 है और छात्राओं की संख्या 6,26,431 है। काफी समय से ये छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। 1 फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन किया गया था। बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। छात्रों को एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी करने के पहले बोर्ड की ओर से 12वीं के कई छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया। बुधवार और गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के इंटर के परीक्षार्थियों को पटना बुलाया गया था। उनसे फिजिक्स से जुड़े कई तरह के सवाल किए गए थे। केमिस्ट्री के भी सवाल किए गए थे। मुजफ्फरपुर जिले से कई छात्र टॉपर लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। गुरुवार को कई जगह से टॉपर्स को इंटरव्यू के लिए पटना बुलाया गया था, जहां उनसे कई सवाल पूछे गए। अब उम्मीद है कि टॉपर्स के इंटरव्यू पूरे हो गए हों। इसके बाद अब किसी भी दिन नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। होली से पहले हर हाल में 12वीं के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड तीनो स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे जारी करेगा। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर बाहर निकाल कर रख लें, क्यों कि रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर की ही जरूरत होगी। बीएसईबी रिजल्ट घोषित करने के साथ ही टापर्स की लिस्ट भी जारी करेगा। तीनों स्ट्रीम में टापर और अलग-अलग स्ट्रीम में टाप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। पिछली बार बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 21 मार्च को जारी किए गए थे। इंटर का रिजल्ट के बाद बोर्ड मैट्रिक का परिणाम घोषित करेगा।

About Post Author

You may have missed