भागलपुर में शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक के शिक्षकों का धरना, बोले- मांग पूर्ण ना होने पर राजधानी का करेंगे रुख

भागलपुर। भागलपुर जिलें में सैंडिस कंपाउंड में आज से शुरू हुए तरंग प्रतियोगिता स्थल के बाहर शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर कार्यरत शिक्षकों ने धरना दिया है। इन लोगों का कहना है कि पिछले सात माह से इन लोगों को वेतन नहीं मिला है। जिसके लिए पटना से भागलपुर तक सभी अधिकारियों और उप मुख्यमंत्री तक को इसके लिए ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इन लोगों का कहना है कि इन लोगों ने राज्य स्तर पर परीक्षा पास कर नौकरी पाई है। उसके बाद भी सरकार के द्वारा अंशकालिक इन्हें कर दिया गया है। वही मात्र आठ हजार रुपया ही इन्हें वेतन दिया जा रहा है। इन लोगों की मांग है कि इन लोगों को पूर्णकालिक नियुक्ति दी जाए और वेतन में भी बढ़ोतरी की जाए। इन लोगों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग बिहार की राजधानी पटना का रुख करेंगे और वहां में शराब बेचने का काम करेंगे। क्योंकि आठ हजार रुपया में इनका गुजारा नहीं चलेगा तो ग्रेजुएट होकर लोग आखिर में क्या करेंगे चाहे तो आत्मदाह करेंगे या फिर शराब बेचने का काम करेंगे।

About Post Author

You may have missed