बोधगया में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हडकंप, होम आइसोलेशन में इलाज जारी

गया। बिहार के गया जिले में कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिला है। सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित बोधगया थाना इलाके से मिला है। उसका इलाज जारी है। अब जिलों में कुल एक्टिव केस की संख्या 14 हो गई है। हालांकि सभी होम आइसोलेशन में हैं। जिला में 29 दिसंबर से लेकर अब तक कुल 57 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें 43 पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। वहीं सभी 14 के नमूनों की जांच की गई, तो सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि इनमें से 43 संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया एक मरीज जो बोधगया थाना से से मिला है वह 36 वर्षीय पुरुष है। उसका इलाज कराया जा रहा है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि, सभी लोग समय-समय पर सेनीटाइज करें और इसके साथ-साथ भीड़ भाड़ वाले जगहों पर मास्क लगाकर जाएं।

About Post Author

You may have missed