बिहार में नए मुखिया बन रहे अपराधियों का शिकार, अरवल में मुखिया पर हुई अंधाधुंध फायरिंग

अरवल। बिहार में अपराधियों मनोबल बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस देखते ही रह जाते हैं। ताजा मामला अरवल जिले से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने मुखिया विनय पटेल पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिले के मेहंदिया थाना अंतर्गत इन्जोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल की गाड़ी पर अचानक बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया। इस घटना में उनके भांजे मुकेश पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है। मुखिया अपने पंचायत के कार्य से कलेर प्रखंड में जा रहे थे। तभी उनपर अपराधियों ने फायरिंग कर दी।पहले से घात घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने इन्जोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। घटना के बाद घायलों का इलाज अरवल के अस्पताल में कराया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल कर रही है। फायरिंग की इस घटना को अपराधियों ने गेहुआ बीघा गांव के समीप अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन चुनावी रंजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed